मुठभेड़ में बस्तर फाइटर्स का जवान शहीद, एक नक्सली भी ढेर, मौके से AK-47 बरामद

Bastar Fighters soldier martyred in encounter, a Naxalite also killed, AK-47 recovered from the spot

कांकेर, 03 मार्च । कांकेर जिले के हिदूर में रविवार को नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में बस्तर फाइटर्स का एक जवान शहीद हो गया। जवाबी फायरिंग में एक वर्दीधारी नक्सली भी मारा गया है। इसके पास से Ak-47 बरामद की गई है। यह मुठभेड़ छोटे बेठिया थाना क्षेत्र में उस वक्त हुई जब जवान सर्चिंग के लिए निकले थे।

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के हिदूर इलाके में रविवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. हिदुर के जंगल में हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गए. जवान का नाम रमेश कुरेठी है. मौके से एक माओवादी का शव और AK-47 भी बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक, जवान हिदूर के जंगल में सर्चिंग के लिए निकले थे, इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. हिदुर के जंगलों में लगभग एक घण्टे से अधिक समय तक मुठभेड़ हुई. जवानों के सर्चिंग के दौरान यह मुठभेड़ हुई है. छोटे बेटियां थाना अंतर्गत का यह पूरा मामला है. फिलहाल आसपास के जंगल में बीएसएफ, डीआरजी के जवान इलाके में सर्चिंग कर रहे हैं. कांकेर एसपी आईके एलेसेला ने इसकी पुष्टि की है.