लिफ्ट देने के बहाने रास्ता रोककर धमकी और मारपीट करके लूटपाट करने वाले 02 लूटेरो को थाना बाराद्वार जिला सक्ति पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम बरामद

Baradwar police station of Sakti district arrested 02 robbers who looted people by threatening and beating them by stopping their way on the pretext of giving lift, looted money recovered from the possession of the accused


 सक्ति 13 अप्रैल 2025(इंडिया टुडे लाइव) सक्ति पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया ,प्रार्थी द्वारा थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05.03.25 के सुबह सब्जी लेने के लिये सक्ती सब्जी मार्केट जा रहा था सुबह करीबन 6.10 बजे सकरेली ओव्हर ब्रीज के ढलान में पुल के उपर एक युवक उम्र करीबन 18 से 20 वर्ष जो कि हांथ देकर बोला सक्ती जाना है लिफ्ट दे दो तब प्रार्थी ने अपना मोटर सायकल रोक दिया फिर वह युवक उसके पास आकर जितना पैसा रखा है दो बोलकर बातचीत कर रहा था उसी समय रोड के दूसरे तरफ खडे दो अन्य युवक आ धमके। उसमें से एक युवक उम्र करीबन 20 से 22 वर्ष ने गाली देते हुए पैसा निकाल कहकर प्रार्थी के मोटर सायकल में लगे सब्जी लटकानें वाले डण्डा को खींचकर दो डण्डा मारा जिसके कारण प्रार्थी के सिर से खून बहने लगा और एक अन्य युवक जिसका भी उम्र करीबन 20 से 22 वर्ष था उसके फुल पेंट के जेब से पर्स निकाल कर ले गये हैं। पर्स में सब्जी खरीदनें के लिये 5300/-रूपये रखा था पर्स सहित सभी पैसा लूट कर मोटर सायकल में बाराद्वार की तरफ भाग गयें। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बाराद्वार में अप. क्र. 58/25 धारा 309(6) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया था। घटना के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे), श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री हरीश यादव जी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)श्री मनीष कुंवर सक्ती से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर प्रकरण के फरार आरोपीगण की पतासाजी किया जा रहा था कि मुखबीर से सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही कर दिनांक 12.04.25 को आरोपीगण 1. राजकुमार यादव पिता संतोष यादव उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्रमांक 09 बाराद्वार थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छग) 2. अजय कुमार खुंटे पिता स्व. मया राम खुंटे उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्रमांक 09 बाराद्वार थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छग) को हिसरात मे लेकर मेमोरण्डम कथन लिया गया । आरोपियो के मेमोरण्डम कथन के आधार पर नगदी 5300 रूप्यें को बरामद कर गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया जो अपराध स्वीकार करने उपरोक्त आरेापियों को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर संबंधित न्यायालय पेश किया गया है
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक लखन लाल पटेल, सउनि उपेन्द्र यादव ,प्रआर. श्रीकांत संेगर , प्रआर. मनीष राजपूत ,आर. योगेश राठौर , आर. किशोर सिदार ,आर. रामनिवास उरांव, का योगदान रहा ।