बिहार(बांकीपुर). बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बांकीपुर क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज़ हो गई है। इसी क्रम में 3 नवंबर को छत्तीसगढ़ के कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी नितिन नबीन के समर्थन में चुनाव प्रचार किया।
प्रचार के दौरान स्थानीय जनता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। भारी भीड़ और समर्थकों के जोश से माहौल पूरी तरह भाजपा और एनडीए के पक्ष में नजर आया। कोरबा महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने इस अवसर पर कहा कि नितिन नबीन ने बांकीपुर में विकास और विश्वास की जो मिसाल पेश की है, वह प्रदेश ही नहीं, पूरे देश में अनुकरणीय है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे एक बार फिर नितिन नबीन को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि विकास की यह गति निरंतर बनी रहे।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नितिन नबीन ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के बुनियादी ढांचे, शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया है।
इस मौके पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, रायपुर विधायक मोतीलाल साहू सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जनसमर्थन से स्पष्ट है कि बांकीपुर एक बार फिर विकास और विश्वास की राह पर आगे बढ़ने को तैयार है।







