बंद रहेगी कल बैंक….पर रविवार को खुलेगी …जानिए क्या है वजह

Bank will be closed tomorrow….but will open on Sunday…know the reason

नई दिल्ली 28  मार्च 2024 कल यानी शुक्रवार को बैंक बंद रहने वाले हैं। इस दौरान आपके जरूरी काम अटक सकते हैं। हालांकि 30 मार्च शनिवार और 31 मार्च को रविवार के दिन बैंक खुले रहने वाले हैं। लेकिन इस रविवार को सभी बैंक नहीं खुले रहेंगे, सिर्फ वो बैंक ही खुलेंगे जहां टैक्स कलेक्शन का काम होगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इन बैंकों को टैक्स जमा करने के लिए खुला रखने का निर्देश दिया है। गुड फ्राइडे पर 29 मार्च को कई राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, गुड फ्राइडे के दिन त्रिपुरा, असम, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और श्रीनगर को छोड़कर सभी राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं।

इस महीने 31 मार्च को रविवार के दिन कई बैंक खुले रहने वाले हैं। यह चालू वित्त वर्ष का अंतिम दिन है। आरबीआई के मुताबिक, भारत सरकार ने सरकारी प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित बैंकों की सभी शाखाओं को 31 मार्च को लेनदेन के लिए खुला रखने के निर्देश दिए हैं। 31 मार्च को वित्त वर्ष की समाप्ति है। इसलिए इस दिन संबंधित बैंकों के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की गई हैं। नए वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत 1 अप्रैल 2024 से हो जाएगी।

शनिवार और रविवार को कौन से बैंक खुले रहेंगे?
RBI ने कहा कि सभी एजेंसी बैंकों को 30 मार्च और 31 मार्च को सामान्य कामकाजी घंटों तक सरकारी लेनदेन से संबंधित काउंटर लेनदेन के लिए अपनी नामित शाखाएं खुली रखनी होंगी.