20 लाख के जेवर और नकदी बरामद
जगदलपुर/बस्तर,10नवंबर 2025। लगातार हो रही चोरियों से परेशान बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब 20 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर और नकदी बरामद की गई है। पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की है।
पकड़े गए दोनों आरोपी मूलतः बांग्लादेश के रहने वाले हैं और बीते एक वर्ष से उड़ीसा में रह रहे थे। मुख्य आरोपी आबुल शेख पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। पिछले कुछ महीनों से सनसिटी, धरमपुरा, महावीर नगर, कंगोली, नाईकगुड़ा, बोधघाट और परपा क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही थीं। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम गठित की।
जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी हर वारदात के बाद सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर निकालकर तालाब में फेंक देते थे ताकि कोई सबूत न मिले। पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण कर डीवीआर बरामद किए और आरोपियों की पहचान कर ली। मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी आबुल शेख को आड़ावाल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने कई वारदातें कबूल की और बताया कि चोरी का माल उड़ीसा स्थित घर में छिपाया गया है।
पुलिस टीम ने उड़ीसा में छापा मारकर सोने-चांदी के जेवर, नकदी ₹93,000 और अन्य सामान बरामद किया गया। बरामद माल में सोने-चांदी के मंगलसूत्र, बाली, अंगूठी, नोज पिन, पायल, लॉकेट, कंगन, सिक्के सहित नकदी शामिल है। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है।
ये हैं गिरफ्तार आरोपी
1 आबुल शेख उर्फ शेख समीर उर्फ बाबू शेख, निवासी बांग्लादेश, हाल निवास सासाहांडी, कोरापुट (उड़ीसा)।
2 बबलू चंद्र दास, निवासी बांग्लादेश, वर्तमान पता पतिराम, दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल), हाल निवास सासाहांडी, कोरापुट (उड़ीसा)।
पुलिस अब यह पता लगा रही है कि गिरोह के अन्य सदस्य कहां सक्रिय हैं और क्या इनका नेटवर्क प्रदेश के अन्य जिलों तक फैला है। दोनों के बांग्लादेशी नागरिक होने के कारण उनके प्रवेश और निवास से जुड़ी कानूनी जांच भी जारी है। इस कार्रवाई को अंतर्राज्यीय अपराधियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाई मानी जा रही है।







