बांग्लादेशी घुसपैठिए घुसे छत्तीसगढ़ में…सर्व आदिवासी समाज ने बंद कराया विरोध में….कहा- शहर, कस्बों और गांवों में बाहरी घुसे

Bangladeshi intruders entered Chhattisgarh… Sarva Adivasi Samaj called for a bandh in protest… said- outsiders entered cities, towns and villages

छत्तीसगढ़ में घुसे घुसपैठिया बांग्लादेशी बस्तर के आदवासियों ने बंद कर किया आह्वान, आदिवासियों ने कहा शासन प्रशासन को नहीं है जानकारी

रायपुर, 19 अगस्त (वेदांत समाचार)। बस्तर में सर्व आदिवासी समाज ने आज बस्तर बंद का ऐलान किया है। समाज के सदस्यों का कहना है कि बस्तर में अनाधिकृत रूप से घुसपैठिए घुस रहे हैं। इसकी जानकारी न तो प्रशासन को दी जा रही है और न ही पुलिस को। बिना किसी जानकारी के लोग किराए में मकान भी दे रहे हैं। उनकी पहचान भी नहीं है।सर्व आदिवासी समाज के लोगों का कहना है कि बांग्लादेश के मौजूदा हालात के कारण वहां से कुछ घुसपैठिए बस्तर के अलग-अलग इलाकों में रहने लगे हैं। बस्तर पांचवीं अनुसूची का क्षेत्र है।संभागभर के अलग-अलग जिलों के शहरों, कस्बों और गांवों में भी घुसपैठिए घुस आए हैं।बस्तर में सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द यहां से वापस भेजा जाए। इसी मांग को लेकर बंद का आह्वान किया गया है।