Pushpa 2 के आगे पस्त हुए ‘बाहुबली-जवान’, हिंदी बेल्ट में 9 फिल्मों का तीन दिन में कर डाला सफाया

‘Bahubali-Jawan’ defeated by Pushpa 2, wiped out 9 films in Hindi belt in three days

Pushpa 2 Box Office Collection बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त सिर्फ और सिर्फ पुष्पा 2 का दबदबा बना हुआ है। कमाई के मामले में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर इस मूवी ने रिकॉर्डतोड़ कारनामा कर के दिखाया है। अब रिलीज के तीसरे दिन हिंदी बेल्ट में पुष्पा- द रूल ने बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की 9 मूवीज को पछाड़ दिया है।

Pushpa 2 Box Office Collection Day 3: तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पैन-इंडिया पिल्म पुष्पा 2 इन दिनों सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक धूम मचा रही है। रिलीज के पहले दो दिन में रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली पुष्पा- द रूल (Pushpa The Rule) तीसरे दिन भी नहीं रुकी है और ताबड़तोड़ कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। 

इसके साथ ही पुष्पा 2 ने हिंदी बेल्ट में प्रभावशाली कमाई करके दिखाई है, जिसने हर किसी को हैरान किया है। जिसकी बदौलत अल्लू अर्जुन की इस मूवी ने 9 फिल्मों को रिलीज के तीन दिन में सबसे अधिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में पछाड़ दिया है। 

9 फिल्मों को पुष्पा 2 ने चटाई धूल

5 दिसंबर गुरुवार को साउथ सिनेमा के दिग्गज निर्देशक सुकुमार के डायरेक्शन में पुष्पा 2 को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। ओपनिंग डे पर हिंदी वर्जन में बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक 72 करोड़ का कारोबार कर अल्लू अर्जुन ने बड़ी-बड़ी फिल्मों को मात दी थी। अब रिलीज के पहले तीन दिन में हिंदी बेल्ट में हाईएस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में इन 9 मूवीज का भी सफाया कर डाला है। जिनके नाम इस प्रकार हैं। 

इस तरह से हिंदी भाषा में कमाई के मामले में फिलहाल पुष्पा 2 नया इतिहास रचने की राह पर चल पड़ी है। 

पुष्पा 2 का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

एक्सटेंडेड वीकेंड का फायदा उठाते हुए पुष्पा 2 ने रिलीज के पहले तीन दिन में धमाकेदार प्रदर्शन कर के दिखाया है और नेट 383 करोड़ का बंपर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।

तीसरे दिन हिंदी वर्जन में फिल्म ने सबसे अधिक 74 करोड़ की कमाई की है। हैरान करने वाली बात ये है कि मूलरुप से तेलुगु फिल्म होने के बावजूद हिंदी में पुष्पा 2 का कलेक्शन बुलेट ट्रैन की स्पीड से भाग रहा है।