जिले में बेहतर होगी आयुष सेवाएं, डीएमएफ से पॉलीक्लीनिक के संचालन के लिए राशि हुई स्वीकृत

AYUSH services will improve in the district, funds have been sanctioned from DMF for running the polyclinic

कलेक्टर ने आईपीडी, पंचकर्म आदि के लिए स्टाफ, उपकरण एवं सामग्री हेतु 32 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत की

कोरबा 25 नवंबर 2024/कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देशन में जिले में खनिज न्यास संस्थान मद से लगातार विकास कार्य कराये जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर ने आयुर्वेद विभाग अंतर्गत अनेक कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। कलेक्टर ने जिला आयुष कार्यालय कोरबा अंतर्गत संचालित शासकीय आयुष पॉलीक्लीनिक का सुचारू रूप से 10 विस्तर युक्त अन्तरंग चिकित्सा (आईपीडी) रोगी विभाग पंचकर्म संचालन हेतु मानव संसाधन की आपूर्ति हेतु (स्टाफ नर्स 02, फार्मसिस्ट 01, किचन सर्वेंट 01, अंशकालीन स्वच्छक 01 कुल पदों की संख्या 05) हेतु सात लाख 56 हजार 96 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। इसी तरह जिला आयुष कार्यालय कोरबा अंतर्गत संचालित शासकीय आयुष पॉलीक्लीनिक का  सुचारू रूप से 10 विस्तर युक्त अन्तरंग चिकित्सा ;(आईपीडी) रोगी विभाग पंचकर्म संचालन हेतु उपकरण/सामग्री/यन्त्र शस्त्र की आपूर्ति हेतु 14 लाख 85 हजार 711 रूपये तथा आयुर्वेद शाल्कर्म (ऑपरेशन थिएटर हेतु उपकरण/सामग्रियों की आपूर्ति) हेतु 10 लाख 127 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।