आत्मानंद स्कूल रतनपुर में थाना रतनपुर द्वारा चेतना कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

Awareness program was organized by Ratanpur Police Station in Atmanand School, Ratanpur.

बिलासपुर/पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में निरीक्षक नरेश कुमार चौहान थाना प्रभारी रतनपुर के द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल रतनपुर में स्कूली छात्राओं को चेतना कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं के विरुद्ध अपराध,गुड टच बेड टच, नशा के विरूद्ध जानकारी,

अपराध एवं उसने बचने के उपायो, एटीएम फ्रॉड,साइबर क्राइम,यातायात जागरूकता व छात्राओं के कैरियर से संबंधित विस्तार से जानकारी दिया गया। चेतना कार्यक्रम के दौरान स्कूल में पेंटिंग, रंगोली एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता रखा गया था, जिसमें स्कूली छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया बच्चियों के उत्साहवर्धन हेतु सामूहिक रूप से वॉलीबॉल नेट, कैरम बोर्ड, शतरंज, पेंटिंग और रंगोली प्रश्नोत्तरी में प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चियों को कंपास बॉक्स,पेन दिया गया एवं सभी बच्चों को चाकलेट वितरण किया गया।