स्कूल के छात्रों से भरी ऑटो पलटी: 2  घायल,

Auto filled with school students overturned: 2 injured,

कोरबा जिले में गोपालपुर के पास स्कूली बच्चों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद बच्चे चीख पुकार मचाने लगे। राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। किसी तरह बच्चों को बाहर निकाला गया। ऑटो में 12 बच्चे सवार थे। इनमें से 10 बच्चों को मामूली चोट आई है, वहीं दो बच्चों को गंभीर चोट लगी है।

केंद्रीय विद्यालय गोपालपुर के बच्चे स्कूल से छुट्टी होने के बाद ऑटो में सवार होकर घर जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार में होने के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। घायल बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। 2 बच्चों को गंभीर चोट होने की वजह से परिजन NTPC के विभागीय अस्पताल लेकर पहुंचे।

केंद्रीय विद्यालय गोपालपुर के बच्चे स्कूल से छुट्टी होने के बाद ऑटो में सवार होकर घर जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार में होने के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। घायल बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। 2 बच्चों को गंभीर चोट होने की वजह से परिजन NTPC के विभागीय अस्पताल लेकर पहुंचे एनटीपीसी हॉस्पिटल में मलहम पट्टी कर  यहां सर्जन नहीं होने और पीड़ित को जिला अस्पताल ले जाने को कहा गया जिसके बाद अभिभावक ने पीड़ित छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं दूसरे गंभीर घायल छात्र को भई उसके परिजन दूसरे प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कर इलाज करा रहे हैं.