दुष्कर्म के प्रयास में नाकाम ऑटो चालक ने महिला की गला दबाकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Auto driver strangles woman to death in failed attempt to rape her, accused arrested

सूरजपुर, 30 अक्टूबर 2025। सूरजपुर जिले के लाटोरी चौकी क्षेत्र में हुई महिला की हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी को तकनीकी साक्ष्यों और सटीक पूछताछ के जरिए सुलझाते हुए आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राहुल कुशवाहा के रूप में हुई है, जो पेशे से ऑटो चलाता है।

मामला लाटोरी चौकी के सोनवाही गांव का है, जहां कुछ दिन पहले एक महिला का शव सड़क किनारे बने गड्ढे में बरामद हुआ था। महिला की पहचान स्थानीय सब्जी विक्रेता के रूप में हुई थी, जो रोजाना की तरह बाजार से सब्जी बेचकर अपने घर लौट रही थी।

पुलिस के अनुसार, महिला ने बाजार से घर लौटने के लिए आरोपी के ऑटो में सवारी की थी। रास्ते में सुनसान इलाके में पहुंचने पर आरोपी की नियत बिगड़ गई और उसने महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। जब महिला ने इसका विरोध किया और चिल्लाने लगी, तो आरोपी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को छिपाने की नीयत से सड़क किनारे गड्ढे में फेंक दिया और वहां से फरार हो गया।

घटना के बाद पुलिस ने महिला की हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। टीम ने घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज खंगाले, मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स की जांच की। इन तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में सफलता मिली।

सूरजपुर एसपी के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने आरोपी राहुल कुशवाहा को सोनवाही गांव के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने महिला के विरोध करने पर गला दबाकर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त ऑटो वाहन भी जब्त कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह मामला अत्यंत गंभीर था और शुरुआती जांच में कोई प्रत्यक्ष साक्ष्य नहीं मिलने से यह “अंधा कत्ल” प्रतीत हो रहा था। लेकिन तकनीकी जांच और सघन पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।