छत्तीसगढ़ के ट्रेन यात्री ध्यान दें, त्योहारी सीजन में ये ट्रेनें रहेगी कैंसिल,

Attention train passengers of Chhattisgarh, these trains will remain canceled during the festive season,

रायपुर:- 19 अगस्त, 2024।रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु उत्तर रेलवे के दिल्ली रेल मंडल के पलवल एवं न्यू पृथला जंक्शन (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) यार्ड को जोड़ने का कार्य किया जाएगा । यह कार्य दिनांक 29 अगस्त से 17 सितम्बर, 2024 तक किया जायेगा । इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी ।
इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसका विवरण इस प्रकार हैः-

रद्द होने वाली गाडियां:-
1. दिनांक 04 से 17 सितम्बर, 2024 तक फिरोजपुर से चलने वाली 14624 फिरोजपुर-सिवनी एक्सप्रेस रद्द
2. दिनांक 05 से 18 सितम्बर, 2024 तक सिवनी से चलने वाली 14623 सिवनी-फिरोजपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां :-
3. दिनांक 29 अगस्त, 05 एवं 12 सितम्बर, 2024 को शहीद कैप्टन तुषार महाजन से चलने वाली 12550 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आदर्श नगर दिल्ली-दिल्ली कैंट-रेवाड़ी–अलवर-मथुरा होकर रवाना होगी ।
4. दिनांक 05 से 16 सितम्बर, 2024 तक कोरबा से चलने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ परिवर्तित मार्ग आगरा-मिटावल-खुर्जा–मेरठ शहर होकर रवाना होगी ।
5. दिनांक 05 से 16 सितम्बर, 2024 तक अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ परिवर्तित मार्ग मेरठ शहर- खुर्जा- मिटावल-आगरा होकर रवाना होगी ।
6. दिनांक 04 से 15 सितम्बर, 2024 तक पूरी से चलने वाली 18477 पूरी –योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा–मिटावल–खुर्जा–मेरठ सिटी होकर रवाना होगी ।
7. दिनांक 06 से 17 सितम्बर, 2024 तक योग नगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मेरठ सिटी-खुर्जा-मिटावल-आगरा होकर रवाना होगी ।
8. दिनांक 06, 07, 10, 13 एवं 14 सितम्बर, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली 20807 विशाखापटनम-अमृतसर एक्सप्रेस

परिवर्तित मार्ग आगरा–मिटावल–गाजियाबाद–नई दिल्ली होकर रवाना होगी ।
नियंत्रित होने वाली गाडियां:-
9. दिनांक 29 एवं 31 अगस्त, 02, 03, 04 एवं 05 सितम्बर, 2024 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस को असावती रेलवे स्टेशन में 40 मिनिट नियंत्रित होगी ।
10. दिनांक 17 सितम्बर, 2024 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस को असावती रेलवे स्टेशन में 45 मिनिट नियंत्रित होगी ।

11. दिनांक 14 सितम्बर, 2024 को नई दिल्ली से चलने वाली 12442 नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस को असावती रेलवे स्टेशन में 45 मिनिट नियंत्रित होगी ।

देरी रवाना होने वाली गाडियां:-
12. दिनांक 12 सितम्बर, 2024 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस को 01 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी ।
13. दिनांक 14 एवं 16 सितम्बर, 2024 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस को 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।