नवविवाहिता को गर्म पानी डालकर जान से मारने का किया प्रयास…पीड़िता ने पति,ससुर और जेठ पर लगाया आरोप

Attempt was made to kill the newly married woman by pouring hot water on her…victim accused husband, father-in-law and brother-in-law

कोरबा, 04 सितंबर 2024/कोरबा के परला गांव में एक नवविवाहिता को गर्म पानी उड़ेलकर जान से मारने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पति,ससुर और जेठ पर पीड़िता ने यह आरोप लगाया है। पीड़िता ने बाताया,कि शराब के नशे में पहले उन्होंने आपस में लड़ाई कि फिर उसके उपर गर्म पानी डाल दिया। घटना में नवविवाहिता के कमर के नीचे का हिस्सा झुलस गया है,जिसका उपचार अस्पताल में जारी है।

शराब के नशे में धुत्त पति,ससुर और जेठ ने मिलकर नवविवाहिता को जान से मारने का प्रयास किया। गर्म पानी डालकर उसकी जान लेने की कोशिश की गई। घटना में बुरी तरह से झुलसी नवविवाहिता को अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामला बांगो थाना क्षेत्र के परला गांव का है,जहां सुशांति उरांव ने पति गोपी,ससुर वीरसिंह सहित जेठ पर आरोप लगाए है। पीड़िता ने बताया,कि वह घर पर थी तभी पति और ससुर उसकी मामी के घर बिजली सुधार कार्य के लिए गए हुए थे दोनों वापस गुस्से में घर लौटे और लड़ाई करने लगे फिर उसके बाद उसे गर्म पानी से जला दिया। जेठ हाथों में कुल्हाड़ी लेकर उसे और उसके माता पिता को मारने के लिए दौड़ाया भी था।