IED ब्लास्ट कर थानेदार की कार उड़ाने की कोशिश, घटना में बाल-बाल बचे फरसेगढ़ थाना इंचार्ज और कांस्टेबल

Attempt to blow up SHO's car by IED blast, Farsgarh police station in-charge and constable narrowly escaped in the incident

बीजापुर 15 मई 2024। बीजापुर जिला से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नक्सलियों ने एक थानेदार की कार को IED ब्लास्ट कर उड़ाने की नाकाम कोशिश की गयी। बताया जा रहा है कि थानेदार अपने निजी कार से शासकीय काम से बीजापुर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में कार के ठीक सामने IED ब्लास्ट हो गया। घटना में कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं कार में सवार थानेदार और एक सिपाही इस घटना में बाल-बाल बच गये।

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में फरसेगढ़ थाना प्रभारी आकाश मसीह ब्लास्ट में बाल-बाल बच गये। बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी एक जवान के साथ शासकीय काम से बीजापुर आ रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने फरसेगढ़ और रानीबोदली गांव के बीच कमांड थानेदार को निशाना बनाते हुए IED ब्लास्ट कर दिया। इस घटना में थाना प्रभारी आकाश मसीह और जवान दोनों सुरक्षित हैं। वाहन के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है। ब्लास्ट की पुष्टि SP जितेंद्र यादव ने की है।