रायपुर 11 अप्रैल 2024। कालेजों में इस बार प्रोफेसरों और असिस्टेंट प्रोफेसरों को गरमी की छुट्टी नहीं मिलेगी। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर दिया है। सभी प्रिंसिपल को जारी निर्देश में आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग ने कहा है कि गरमी की छुट्टी की वजह से उत्तर पुस्तिका की जांच में प्राध्यापक और सहायक प्राध्यापक समय पर उपलब्ध नहीं हो पाते हैं। जिसकी वजह से रिज्लट में देरी हो जाती है।
उच्च शिक्षा आयुक्त ने निर्देश दिया है कि उत्तर पुस्तिका की जांच का कार्य जिन भी प्रोफेसरों और असिस्टेंड प्रोफेसरों को दिया गया है, उनके लिए ये कार्य अनिवार्य घोषित किया जाता है। अगर किसी प्रोफेसर या असिस्टेंट प्रोफेसर को छुट्टी पर रहना है, तो उसके लिये प्राचार्यों को अतिरिक्त व्यवस्था करनी होगी। प्रचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वो सभी प्रोफेसरों और असिस्टेंट प्रोफेसरों को गरमी छुट्टी निरस्त होने की सूचना दें।