बाइक का पेट्रोल खत्म होने का झांसा देकर मांगी मदद, हमला कर भाग गए बाइक सवार

Asked for help on the pretext of bike running out of petrol, bike rider attacked and ran away

बिलासपुर,05 जनवरी । मस्तूरी के किरारी में रहने वाले युवक को अनजान नंबर से काल कर धोखे से सूनसान जगह पर बुलाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट से घायल ने इसकी शिकायत मस्तूरी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम किरारी में रहने वाले यश राज भाटिया ने मारपीट की शिकायत की है।

गुरुवार की शाम वे अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने गांव के मैदान गए थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से काल आया। फोन करने वाले अपनी बाइक का पेट्रोल खत्म होने की बात कहकर मदद मांगी। दोस्त समझकर यशराज गांव के राइस मिल की ओर गए, वहां पर कोई नहीं था।

इस पर यशराज अपने दोस्त संदीप कैवर्त को लेकर गांव के पेट्रोल पंप की ओर गए। इसी बीच पीछे से आए बाइक के पीछे में बैठे युवक ने उनके सिर पर डंडा मार दिया। हमले में यशराज के सिर से खून निकलने लगा। हमले में घायल ने घटना की शिकायत मस्तूरी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।