Arvind Kejriwal की अंतरिम जमानत अर्जी खारिज, कोर्ट ने 19 जून तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

Arvind Kejriwal's interim bail plea rejected, court extended judicial custody till June 19

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. उनकी अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई है.  राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. केजरीवाल ने मेडिकल कारणों का हवाला देते हुए 7 दिन की जमानत मांगी थी. इस बीच, कोर्ट ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी मेडिकल टेस्ट कराने का निर्देश दिया है.

राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 19 जून तक बढ़ा दी. कोर्ट ने यह भी कहा कि जेल प्रशासन केजरीवाल की बीमारी से संबंधित जांच कराए. उन्हें आज वर्चुअली कोर्ट में पेश किया गया.

केजरीवाल की अंतरिम जमानत का विरोध करते हुए ईडी ने कहा था कि केजरीवाल अदालत को गुमराह कर रहे हैं. ईडी ने आरोप लगाया कि लगातार चुनाव प्रचार कर रहे केजरीवाल का स्वास्थय तब खराब हुआ जब सरेंडर करने का समय आया.