कोरबा में पुलिस स्मृति दिवस पर शस्त्र प्रदर्शनी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन…

Arms exhibition and speech competition organized on Police Memorial Day in Korba…

कोरबा,30अक्टूबर 2025 । पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर कोरबा जिले में पुलिस विभाग द्वारा जन-जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा में शस्त्र प्रदर्शनी एवं “समाज में पुलिस की भूमिका” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

यह आयोजन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के दिशा-निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन में आज संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को पुलिस बल की कार्यप्रणाली, आत्मरक्षा, साइबर सुरक्षा तथा आधुनिक हथियारों की जानकारी से अवगत कराना था।

इस अवसर पर पुलिस विभाग की ओर से आर.आई. अनथराम पैकरा, एस.आई. अंगद्वाज राठौर, उप निरीक्षक अजय सोनवानी (साइबर सेल प्रभारी, कोरबा), विकेश्वर प्रताप सिंह एवं संजीव सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं निर्णायक मंडल में डॉ. एल. एन. कंवर, डॉ. एस. के. गोभिल, डॉ. दिनेश श्रीवास, प्रोफेसर सुशील गुप्ता एवं असिस्टेंट प्रोफेसर मधु कंवर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और प्रतियोगिता का संचालन एवं मूल्यांकन किया।

भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने समाज में पुलिस की भूमिका, कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, नागरिक सुरक्षा और राष्ट्र निर्माण में पुलिस के योगदान पर अपने प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में कुमारी ईशा गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं कुमारी सुषमा बंजारे एवं कुमारी रेणुका धिवर द्वितीय स्थान पर रहीं। कुमारी अंकिता टोप्पो और कुमारी अंकिता शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता में कुमकुम कंवर, सिवंगी सोनी, सिंधु सिंह नेताम, संतोषी कंवर, चमेली, सीमा मंझवार, विकिता श्रीवास, कोमल साहू, सीमा साहू एवं मुस्कान रानी सहित कई छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए, जबकि अन्य प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

शस्त्र प्रदर्शनी में उपस्थित विद्यार्थियों ने आधुनिक हथियारों की तकनीकी जानकारी प्राप्त की तथा पुलिस अधिकारियों से उनके उपयोग, रखरखाव और संचालन की विस्तृत जानकारी ली। इसके साथ ही साइबर सेल कोरबा द्वारा साइबर सुरक्षा और ऑनलाइन ठगी से बचाव के विषय पर जागरूकता सत्र भी आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में लगभग 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन का समापन कॉलेज प्रशासन एवं पुलिस विभाग के संयुक्त आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।