कोरबा 20 जून 2024/ जिला न्यायालय कोरबा के भृत्य फर्राश दफ्तरी कम फर्राश एवं तथा आकस्मिक निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारी पद की दावा आपत्ति निराकरण पश्चात पात्र पाए गए अभ्यर्थियों का अभिवृत्ति व कौशल परीक्षा सह-साक्षात्कार तिथि घोषित किया गया है। आकस्मिकता निधि वेतन पद हेतु 23 जून एवं भृत्य, फर्राश, दफ्तरी कम फर्राश के रिक्त पद हेतु 24 जून से 30 जून तक ए.डी.आर.भवन जिला न्यायालय परिसर कोरबा में अभिवृत्ति व कौशल परीक्षा सह-साक्षात्कार आयोजित होगी। परीक्षा से संबंधित रोल नंबर प्रवेश पत्र जिला न्यायालय कोरबा की वेबसाईट korba.dcourts.govt.in से या कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायालय कोरबा से संपर्क कर सकते हैं।
जिला न्यायालय कोरबा में भृत्य, चौकीदार पद की अभिवृत्ति व कौशल परीक्षा सह- साक्षात्कार 23 जून से 30 जून तक
Aptitude and skill test cum interview for the post of peon and chowkidar in district court Korba from 23rd June to 30th June