आईटीआई कोरबा में अप्रेंटिसशिप मेला का Apprenticeship fair organized in ITI Korba on 11th March 11 मार्च को

Apprenticeship fair organized in ITI Korba on 11th March

कोरबा 04 मार्च 2024/ कोरबा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोरबा में 11 मार्च 2024 को अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जाएगा। अप्रेंटिसशिप मेला में जिला अंतर्गत सभी उद्योगों, प्रतिष्ठानों एवं आई.टी.आई. उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों का नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम में पंजीयन किया जाएगा। प्रशिक्षणार्थी शासकीय आई.टी.आई. कोरबा कॉलेज में सुबह 09 बजे उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते हैं।