9 परियोजना प्रभावितों को दिया गया नियुक्ति पत्र

Appointment letters given to 9 project affected persons

बिलासपुर, 09 अक्टूबर। एसईसीएल (SECL) सोहागपुर क्षेत्र द्वारा 9 परियोजना प्रभावितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

सोहागपुर क्षेत्र की रामपुर बटुरा खुली खदान परियोजना के भू-स्वामियों को महाप्रबंधक सोहागपुर क्षेत्र  पी श्रीकृष्णा द्वारा भू-स्वामियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उनका एसईसीएल परिवार में स्वागत किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

इस अवसर पर सभी भू-स्वामियों द्वारा नियुक्ति पत्र देकर भूमि-अधिग्रहण के प्रकरण के त्वरित निपटान के लिए एसईसीएल प्रबंधन को धन्यवाद दिया गया।