मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना अंतर्गत मंगाए गए आवेदन

Applications invited under Chief Minister's Knowledge Promotion Scheme

कोरबा 09 जनवरी 2025/ लोक शिक्षण संचालनालय छ.ग. द्वारा मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना सत्र 2024-25 हेतु कक्षा 12वीं एस.सी./एस.टी. वर्ग हेतु लक्ष्य की सीमा में आवेदन प्राप्त नहीं होने के कारण आवेदन हेतु पोर्टल पुनः 10.01.2025 तक उपलब्ध कराते हुए निर्देशित किये गए हैं कि अपने विद्यालय के पात्र विद्यार्थियों को आनलाईन आवेदन कराने हेतु सूचित करें।
कक्षा दसवीं एस.सी./एस.टी. वर्ग के लक्ष्य की सीमा में आवेदन प्राप्त होने पर राज्य स्तर पर परीक्षण उपरांत अंतरिम सूची जिलों को जारी करते हुए दावा आपत्ति हेतु दिनांक 15.01.2025 को शाम 5ः30 बजे तक समय-सीमा दी गई है, सूचियों को राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल ेबीववसेबीवसंतेपचण्बहण्दपबण्पद (स्कूलस्कालरशिप डाट सीजी डाट एनआईसी डाट इन) के ीवउम चंहम (होम पेज) पर देखा जा सकता है। राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल ेबीववसेबीवसंतेपचण्बहण्दपबण्पद(स्कूलस्कालरशिप डाट सीजी डाट एनआईसी डाट इन) के ीवउम चंहम (होम पेज) पर मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना सत्र 2024-25 का प्रवधान उपलब्ध कराया गया है। जहां से मेरिट विद्यार्थियों की सूची देखी जा सकती है। बोर्ड परीक्षा के रोल नंबर का उपयोग कर विद्यार्थी स्वयं पंजीयन कर आवश्यक प्रमाण पत्र (स्थायी जाति /मूल निवसी) के ।त्छ (एआरएन) नंबर का उपयोग कर पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे। 12वीं कक्षा की स्थिति में योजना की शर्तों के तहत महाविद्यालयीन संस्था में अध्ययनरत होना आवश्यक है। इस हेतु पोर्टल पर उपलब्ध बोनाफाइड प्रमाण पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर संबंधित संस्था से प्रमाणित कर महाविद्यालयीन संस्था की फीस की रसीद के साथ पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे,तथा बैंक खातों की जानकारी भरेंगे। पूर्ण रूप से भरे आवेदन को ऑनलाईन जिलों को सत्यापन हेतु भेजेंगे। 11वीं में अध्ययनरत व 12वीं उत्तीर्ण शालाओं के जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी के सवहपद (लागिन)से विद्यार्थियों का सत्यापन कर क्च्प् (डीपीआई) को भेजा जाएगा।