आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती हेतु 31 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित

Applications invited till 31 January for Anganwadi Assistant Recruitment

आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती हेतु 31 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 17 जनवरी 2025/महिला एवं बाल विकास विभाग के कोसीर परियोजना अंतर्गत ग्राम साल्हे के आंगनबाड़ी केन्द्र 2 के लिए आंगनबाड़ी सहायिका पद की भर्ती हेतु 31 जनवरी 2025 तक कार्यालयीन समय में परियोजना अधिकारी कार्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना, कोसीर के पता में आवेदन पत्र आमंत्रित किया है।

आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए योग्यता आठवी उत्तीर्ण निर्धारित है। इसी प्रकार आवेदिका को संबंधित गांव का निवासी होना चाहिए। गांव के मतदाता सूची में नाम दर्ज हो, निवास प्रमाण पत्र में गांव के निवासी के लिए सरपंच और सचिव दोनों का हस्ताक्षर होना चाहिए या पटवारी का हस्ताक्षर होना चाहिए।

आवेदिका की उम्र 18 से 44 वर्ष तक होनी चाहिए। सभी दस्तावेज 8वी की अंकसूची, वोटर आईडी, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि के फोटोकॉपी में स्वयं के हस्ताक्षर कर स्वप्रमाणित होना चाहिए।