नशामुक्ति केंद्र संचालन हेतु 08 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

Applications invited till 08 October for running de-addiction centre

कोरबा 25 सितंबर 2024/ जिले में 15 बिस्तरों का एकीकृत पुनर्वास केंद्र (नशामुक्ति केंद्र) संचालन हेतु इच्छुक स्वैच्छिक संस्था/धर्मार्थ निजी चिकित्सालय अथवा शासकीय चिकित्सालय अथवा अन्य अभिकरण से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इच्छुक संस्था 08 अक्टूबर 2024 तक साधारण/रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय उपसंचालक समाज कल्याण विभाग कोरबा में कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे शाम 05 बजे तक आवेदन जमा कर सकते हैं। विलंब से प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उप संचालक समाज कल्याण विभाग मोबाइल नं. 8770127814 पर संपर्क किया जा सकता है। साथ ही जिले की वेबसाइट www.korba.gov.in व कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।