ग्रामीण आजीविका मिशन ‘‘बिहान‘‘ अन्तर्गत विभिन्न रिक्त पदों हेतु आवेदन आमंत्रित

Applications invited for various vacant posts under Rural Livelihood Mission "Bihan"

कोरबा 28 फरवरी 2025/छ.ग. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान“ कोरबा जिला / विकासखण्ड स्तर के अंतर्गत क्षेत्रीय समन्वयक – 07, लेखापाल – 01, लेखा सह एमआईएस सहायक – 04, भृत्य – 01 कुल 13 रिक्त (संविदा) पदों हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासियों से वांक्षित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से 20 मार्च 2025 तक कार्यालयीन समय 5.30 बजे तक कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरबा, जिला कोरबा पर पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया है।