जांजगीर-चांपा,13 नवम्बर 2024/ एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर के जनपद पंचायत नवागढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खोखरा के आंगनबाड़ी केन्द्र खोखरा 07 एवं ग्राम पंचायत सेवई के आंगनबाड़ी केन्द्र सेवई 02 मे आंगनबाड़ी सहायिका पद रिक्त होने के फलस्वरूप 18 वर्ष से 44 वर्ष के महिलाओं से 27 नवम्बर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर नवागढ़ 02 ने बताया कि उक्त पद हेतु 08 वीं उत्तीर्ण उक्त ग्राम के किसी भी अभ्यर्थी को आवेदन करना हो तो 27 नवम्बर 2024 तक एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर (जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय जांजगीर के पीछे पुराना बाल संरक्षण गृह) मे सीधे जमा किया जा सकता है। नियत तिथि के उपरान्त प्राप्त होने वाले आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।
C.G.आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती के लिए आवेदन 27 नवम्बर तक आमंत्रित
Applications invited for the recruitment of C.G. Anganwadi Assistant till 27 November