राशन दुकान आवंटित करने 26 तक आवेदन

Application for allotment of ration shop till 26th

बिलासपुर 18 सितंबर 2024/ बिलासपुर राजस्व अनु विभाग के ग्राम पंचायत टेकर में राशन दुकान चलाने के लिए 26 सितंबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन के लिए संबंधित ग्राम पंचायत,महिला स्व सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, शासन का कोई उपक्रम लघु वनोपज सहकारी समिति पात्रता रखते हैं। व्यक्ति विशेष को आवेदन करने की पात्रता नहीं है। आवंटन के लिए निर्धारित शर्तों की जानकारी  अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बिलासपुर की खाद्य शाखा से विस्तृत रूप से लिया जा सकता है।