माताओं व बहन को महतारी वंदन योजना का लाभ लेने की अपील: कैबिनेट मंत्री देवांगन

Appeal to mothers and sisters to take benefit of Mahtari Vandan Yojana: Cabinet Minister Dewangan

मोदी की गारंटी हो रही पूरी, विवाहित महिलाएं लें लाभ

कोरबा,06 फरवरी I वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने जिले की माताओं व बहनों को अधिक से अधिक महतारी वंदन योजना का लाभ लेने की अपील की है,उन्होनें कहा कि भाजपा सरकार ने योजना के फार्म भरने की प्रक्रिया को बेहद सरल कर दिया है, महिलाओं को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन व उनके स्वास्थ्य, पोषण स्तर में सतत सुधार व परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका को और बेहतर करने के लिए महतारी वंदन योजना प्रारंभ की गई है;

इसके तहत महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपए मिलेंगे; मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि वार्डस्तर, ग्राम पंचायत स्तर पर भी फार्म भरे जा रहे हैं, आॅनलाइन फार्म भरने की भी सुविधा सरकार द्वारा दी गई है. मंत्री श्री देवांगन ने माताओं व बहनों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा माताएं व बहनें इस योजना का लाभ लें, किसी भी तरह की तकनीकी या व्यवहारिक परेशानियां आ रही होंगी इसके लिए सक्षम अधिकारी के संज्ञान में लाएं; कोई भी फार्म भरने से वंचित न हो, मंत्री श्री देवांगन ने जिला प्रशासन को भी सतत तौर पर निगरानी रखते हुए फार्म भरने में मदद करने के लिए निर्देषित किया है;


0 किसी के बहकावे में न आएं माताएं व बहनें
मंत्री श्री देवांगन ने अपील करते हुए कहा है कि भाजपा की विष्णुदेव सरकार मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए इस योजना का लाभ माताओं व बहनों को देने जा रही है, कतिपय लोगों द्वारा फैलाए जा रहे बहकावे में किसी भी तरह से ना आएं