एमबीबीएस के लिए चयनित हुए आन्या…

Anya Rashid selected for MBBS..

कोरबा/30 सितंबर 2024/जिले की प्रतिभावान छात्रा आन्या रशीद शेखानी ने नीट 2024 में 97 प्रतिशतक अंक हासिल किए हैं,नीट 2024 मे क्वालीफाइड होकर गर्वनमेंट मेडीकल कालेज जगदलपुर में एमबीबीएस के लिए चयनित हुई। 

आन्या रशीद ने बीएससी गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कोरबा से की है एक भी साल ड्रॉप ना लेके बीएससी की पढ़ाई के साथ-साथ नीट की तैयारी की और बीएससी में ग्रेजुएशन के साथ-साथ नीट क्वालिफाइड हुई । आन्या की इस सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है,आन्या रशीद शेखानी शुरू से ही मेंघावी छात्रा रही हैं, तथा कोरबा जिला मेमन समाज की प्रथम एमबीबीएस के लिए चयनित छात्रा होगी,आन्या रशीद ने कहा कि डॉक्टर बनकर अपने देश की सेवा करना उनके जीवन का लक्ष्य है।आन्या रशीद के पिता परवेज हारून रशीद,माता रेशमा मेमन पुरानी बस्ती आदिले चौक, कोरबा के निवासी हैं।