विश्व कप क्रिकेट में भारतीय टीम की एक और धमाकेदार जीत, नीदरलैंड को 160 रन से हराया, अब 15 को होगा महामुकाबला

चेन्नई 12 नवंबर 2023। भारत ने विश्व कप में जीत का सिलसिला बरकरार रखा है। लीग ग्रुप के आखिरी मैच में भारत ने 160 रनों की शानदार जीत दर्ज की। नीदरलैंड के खिलाफ पहले तो टीम इंडिया ने 410 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर 250 रनों पर टीम इंडिया ने नीदरलैंड को समेट दिया। भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी. भारत-न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

411 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए डच टीम शुरुआत से ही दबाव में रही. हालांकि उसके बल्लेबाजों ने भारतीय तेज गेंदबाजों का बखूबी सामना किया और शुरुआती पावरप्ले में सिर्फ एक विकेट खोए. पावरप्ले के बाद कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने विकेट चटकाकर विपक्षी टीम को बैकफुट पर भेज दिया. नीदरलैंड्स की टीम ने इसके बाद लगातार अंतराल में विकेट खोए और वह 47.5 ओवर्स में 250 रनों पर सिमट गई.

 नीदरलैंड्स की ओर से तेजा निदामानरु ने छह छक्के और एक चौके की मदद से 39 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली. वहीं साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 45 और कॉलिन एकरमैन ने 35 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए. विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी एक-एक विकेट हासिल हुआ.

भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शतकीय पारियां खेलीं, वहीं रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली ने अर्धशतक लगाए. श्रेयस ने 94 गेंदों पर नाबाद 128 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और पांच छक्के शामिल रहे. वहीं केएल ने 11 चौके और चार छक्के की मदद से 64 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली. राहुल और श्रेयस अय्यर ने चौथे विकेट के लिए 208 रनों की पार्टनरशिप की.