आंगनबाड़ी सहायिका की अधजली लाश मिली, पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

Anganwadi assistant's half-burnt body found, husband killed his wife, accused arrested

कोरबा जिले के ग्राम डुमरमुड़ा में आंगनबाड़ी सहायिका बृज कुंवर (45) की लाश संदिग्ध हालत में रसोईघर में अधजली हालत में मिली है। पति ने जमकर मारपीट करने के बाद पत्नी को चूल्हे में झोंक दिया था। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बांगो थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम डुमरमुड़ा में आंगनबाड़ी सहायिका बृज कुंवर अपने पति कृष्णा टेकाम और 20 साल के बेटे के साथ रहती थी। कृष्णा टेकाम और उसकी पत्नी दोनों को शराब पीने की लत थी। दोनों के बीच संबंध अच्छे नहीं थे और अक्सर किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था।