मर्डर केस का विचाराधीन बंदी फरार,तबियत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाने के दौरान एंबुलेंस से कूदकर भागा,

An undertrial prisoner in a murder case absconded, he jumped out of the ambulance while being taken to the hospital after his health deteriorated,

अंबिकापुर 30 मई 2024।अंबिकापुर से विचाराधीन बंदी के फरार होने का मामला सामने आया है, जानकारी के मुताबिक यहां मर्डर केस का विचाराधीन बंदी फरार हो गया है, जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला अंबिकापुर केंद्रीय जेल का है,जहां मर्डर केस के विचाराधीन बंदी संजीव दास को बीते रात करीब 7 बजे तबियत बिगड़ने पर इलाज के लिए एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था,उसी दौरान रास्ते में बिहीबाड़ी केडी अस्पताल के पास एंबुलेंस से कूदकर भाग निकला।

इधर बंदी के भागने के बाद जेल विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं अब पुलिस फरार बंदी की तलाश में जुट गई है।