23 अगस्त को अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे, नक्सल व अन्य मुद्दों पर होगी बैठक

Amit Shah will visit Chhattisgarh on a two-day visit on August 23, a meeting will be held on Naxal and other issues

रायपुर,14 अगस्त (वेदांत समाचार)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे. 23 और 24 अगस्‍त को होने वाले संभावित दौरे के लिए अधिकारी अभी से तैयारी में जुट गए हैं.

जानकारी के अनुसार, अमित शाह छत्तीसगढ़ में नक्‍सल विरोधी अभियान की समीक्षा करने आ रहे हैं. इस दौरान नक्‍सल हिंसा पर नियंत्रण की स्थिति के साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे. बैठक के लिए पुलिस और गृह विभाग के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी तैयारी में लग गए हैं.

पिछली बैठक में शाह राज्‍य पुलिस और प्रदेश में तैनात केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के साथ ही विभिन्‍न विभागों को टारगेट (लक्ष्‍य) देकर गए थे. इसमें नए सुरक्षा कैंप खोलने के साथ ही सड़कों का निर्माण आदि शामिल है. शाह बैठक में पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे.