छत्तीसगढ़ महतारी और भारत का गौरव बढ़ाने की दिशा में आगे आएं सभी समाज: उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव

All societies should come forward towards increasing the pride of Chhattisgarh Mahtari and India: Deputy Chief Minister Shri Arun Sao

युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं साहू समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री

कोरबा 02 मार्च 2024/ छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव आज जिला साहू संघ द्वारा आयोजित साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं स्मारिका विमोचन 2024 कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान उपमुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि साहू समाज सभी समाज को साथ लेकर आगे बढ़ने वाला समाज है। समाज के युवा सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं। समाज के युवाओं को सही दिशा की ओर ले जाने के लिए थोड़े प्रयास की और जरूरत है। हम सभी समाज के लोग आपस में मिलजुल कर छत्तीसगढ़ महतारी और भारत का गौरव को बढ़ाने की दिशा में आगे आएं तो यह देश लगातार उन्नति और तरक्की की राह में आगे बढ़ेगा।
प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम परिसर में स्थित राजीव गांधी ऑडिटोरियम में साहू समाज का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री लखनलाल देवांगन, छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, विधायक कटघोरा श्री प्रेमचंद पटेल, विधायक श्री बालेश्वर साहू-जैजैपुर, विधायक श्री संदीप साहू-कसडोल, महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, पूर्व गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल सहित समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री टहल सिंह साहू, जिलाध्यक्ष गिरिजा साहू, श्री थानेश्वर साहू, श्रीमती चित्रलेखा साहू सहित समाज के श्री गोरेलाल साहू, कृपा साहू, डी. के. साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारी तथा समाज के लोग उपस्थित थे।


मुख्य अतिथि श्री साव ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि यह हर्ष का विषय है कि अब हर जिलों में युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाता है और इन कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के लोग एक-दूसरे से जुड़कर समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि कोरबा जिले का प्रभारी मंत्री होने के नाते उनकी जिम्मेदारी है कि जिले के विकास के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। समाज का बेटा होने के नाते समाज की उन्नति और तरक्की में भी लगातार सहयोग करेंगे। उपमुख्यमंत्री श्री साव ने समाज द्वारा की गई मांग को पूरा करने का आश्वासन देते हुए कहा कि भवन हेतु जमीन का चिन्हांकन कर आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश का विकास होने की बात कही। कार्यक्रम में मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि साहू समाज अन्य समाज की अपेक्षा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। राजनीति, व्यवसाय और शिक्षा के क्षेत्र में समाज की भागीदारी लगातार बढ़ रही है। साहू समाज एक सीधा-साधा समाज है जो अपने काम से काम को महत्व देकर परिश्रम से आगे बढ़ने प्रयास करता है। उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए जो भी मांगे होंगी उन्हें पूरा किया जाएगा। समाज के लोग कभी भी उनके पास आकर अपनी समस्या बता सकते हैं। कार्यक्रम में जिला साहू संघ द्वारा साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन से संबंधित स्मारिका का विमोचन भी किया गया।