निर्वाचन के कार्य में लगे सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक करें निर्वहन – कलेक्टर

All officers engaged in election work should discharge their duties faithfully - Collector

जांजगीर-चांपा 08 अप्रैल I कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के निर्वाचन कार्य के सुचारू संपादन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करेंगे। उन्होंने मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधा बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प, व्हील चेयर, फर्नीचर की जानकारी ली तथा संबंधित सीईओ जनपद, सेक्टर अधिकारियों को मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत में नाम निर्देशन की प्रक्रिया की तैयारियों की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सी-विजिल, एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी एवं एमसीएमसी की टीम के नोडल अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा संपत्ति विरूपण तहत लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने शत प्रतिशत मतदान हेतु स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल कुमार रावटे, अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।