धमतरी, 12 अगस्त 2025। धमतरी जिले में सोमवार देर रात हुए सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर केस ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया और मंगलवार शाम को उनका जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपियों के आधे सिर का मुंडन करवाया गया और उन्हें भीड़ के बीच से ले जाया गया।
पुलिस के अनुसार, यह घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम भोयना में हुई। रायपुर के संतोषी नगर निवासी सुरेश तांडी (34) और नितिन तांडी (32) तथा सेजबहार निवासी आलोक ठाकुर (28) अपने एक दोस्त के साथ ग्राम सोरम में राहुल नामक मित्र से मिलने पहुंचे थे। मुलाकात के बाद सभी ने पास के ढाबे में खाना खाने का प्लान बनाया और नगरी रोड की ओर निकल पड़े।
ढाबे पर पहले से मौजूद कुछ युवकों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो जल्द ही हिंसा में बदल गई। आरोप है कि आरोपियों ने तीनों दोस्तों पर हमला किया और उन्हें बेरहमी से मार डाला। घटना सोमवार देर रात 11:30 बजे से 12 बजे के बीच हुई।
मंगलवार को पुलिस ने प्रेस वार्ता में बताया कि वारदात के बाद टीम ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों में तेजी से जांच शुरू की। गवाहों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 8 संदिग्धों की पहचान हुई और उन्हें हिरासत में ले लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य हमलावर भी शामिल है।
पुलिस ने अपराधियों को सख्त संदेश देने के लिए शाम को विशेष कार्रवाई की। जिला अस्पताल से शहर के मुख्य मार्ग तक आरोपियों का जुलूस निकाला गया। इससे पहले उनका आधा सिर मुंडाया गया और उन्हें कान पकड़कर “अपराध करना पाप है… पुलिस हमारा बाप है” जैसे नारे लगवाए गए। इस कार्रवाई को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे जमा हो गए।







