जैलगांवचौक,अयोध्यापुरी में निकाली गई अक्षत कलश यात्रा,लगे जयश्रीराम के नारे, देखें वीडियो..

कोरबा/ अयोध्या में श्री राम जी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को किया जाएगा, जिसमें शामिल होने के लिए नगर के लोगों को निमंत्रण देने के लिए अयोध्या से आए श्री मद् भागवत कथा बाल कथा व्यास,विशलेश्वर दास महाराज अयोध्यापुरी में श्रीमद् भागवत कथा समापन के बाद महाराज की अगवाई में महिला समिति के द्वारा भजन कीर्तन, जय श्रीराम नारे के साथ जैलगांवचौक,अयोध्यापुरी में अक्षत कलश यात्रा निकाली गई । इस अभियान में घर-घर पहुंच कर, प्रत्येक हिंदू को अयोध्या से पूजित अक्षत कलश के पीले चावल दे कर अयोध्या में श्रीरामलला के नूतन मंदिर में अयोध्या आने का आमंत्रण दिया

अयोध्या में राम मंदिर में प्रभु श्रीराम के दर्शन,हर सनातनी की वर्षों पुरानी यह अभिलाषा 22 जनवरी को पूरी होने जा रही है, जिसको लेकर सिर्फ अयोध्या ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में उत्साह का माहौल है। हर कोई इस अविस्मरणीय पल का साक्षी बनने को उत्सुक है।

भागवत कथा वाचक,विशलेश्वर दास महाराज ने बताया कि प्रभु श्रीराम के 14 वर्ष का वनवास पूरा कर जब अयोध्या लौटे थे, तब अयोध्या के नगरवासियों ने दीपावली मनाकर उनकी वापसी पर खुशी दिखाई थी। वैसे ही 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में शहर में 22 जनवरी 2024 को अपने-अपने घरों को रामलला के स्वागत के लिए सभी घरों में शाम मे घरों के बाहर दीपक जलाकर,कीर्तन भजन के साथ दीपावली की तरह रामलाल के स्वागत के लिए प्रेरित किया गया