भव्य कलश यात्रा के साथ अखंड नवधा रामायण प्रारंभदरर
दर्री, अयोध्यापुरी में अखण्ड नवधा रामायण भब्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा नवधा चौक स्थल से बस्ती होते हुए भाटापारा तालाब तक पहुंची।
तालाब में वरूण कलश की पूजा अर्चना कर कलश यात्रा भजन कीर्तन के साथ भाटापारा तलाब अयोध्यापुरी बस्ती से जैलगांव चौक भ्रमण करते हुए गाजे-बाजे के साथ पुनः नवधा चौक आयोजन स्थल पहुंचा ,जहाँ कलश यात्रा में बड़ी संख्या में किशोरी बालिकाओं, महिलाएं और पुरुष एकत्र हुए।
पूजा अर्चना कर अखण्ड नवधा रामायण का शुभारंभ किया गया श्री रामचरित मानस का गायन वादन से पूरे 9 दिनों तक बस्तीवासी रामनाम की भक्ति में डूबे रहेंगे। अखण्ड नवधा रामायण का कथा 26 जनवरी से शुरू होकर 4 जनवरी को हवन, सहस्त्रधारा, पूर्णाहूति, विसर्जन व प्रसाद वितरण के साथ रामायण का समापन होगा। लो
इस संबंध में जानकारी देते हुए मनोज अग्रवाल ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने में नवधा रामायण समिति के सदस्य,सहित बस्तीवासी इस आयोजन का सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया की यह कार्यक्रम 29 वर्ष से सभी बस्ती वासी के सहयोग से हो रहा है