शेयर बाजार में आज मेटल सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. हिंदुस्तान कॉपर, सेल, टाटा स्टील, जिंदल स्टेनलेस, वेदांता और एनएमडीसी जैसे दिग्गज मेटल शेयरों में बुधवार को भारी बिकवाली का दबाव रहा. कारोबारी सत्र के दौरान ये शेयर 4% तक लुढ़क गए और दिन के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए. इस गिरावट की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से तांबे पर 50% टैरिफ लगाने की खबर बताई जा रही है. इससे पहले स्टील और एल्युमीनियम पर भी 50% शुल्क की घोषणा हो चुकी है. अब तांबे पर टैरिफ की खबर ने निवेशकों में खलबली मचा दी है. माना जा रहा है कि ट्रंप अपनी टैरिफ लिस्ट को और बढ़ा सकते हैं, जिससे अन्य धातुओं पर भी असर पड़ सकता है.
क्या है पूरा मामला?
मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा ऐलान किया, जिसने वैश्विक मेटल मार्केट में हलचल मचा दी. उन्होंने कहा कि अमेरिका अब तांबे के आयात पर 50% टैरिफ लगाने की योजना बना रहा है. इसका मकसद अमेरिकी घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देना और विदेशी आपूर्ति पर निर्भरता कम करना है. आपको बता दें कि अमेरिका अपनी तांबे की जरूरत का लगभग आधा हिस्सा आयात करता है, जिसमें चिली उसका सबसे बड़ा स्रोत है. व्हाइट हाउस में कैबिनेट मीटिंग के दौरान ट्रंप ने कहा, “हम तांबे पर टैरिफ को 50% तक बढ़ाने जा रहे हैं.” हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि यह टैरिफ कब से लागू होगा. इस खबर के बाद से ही मेटल मार्केट में अस्थिरता बढ़ गई है.
हिंदुस्तान कॉपर सबसे ज्यादा लुढ़का
बुधवार के कारोबारी सत्र में मेटल शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. हिंदुस्तान कॉपर इस गिरावट में सबसे आगे रहा, जिसके शेयर 3.5% टूटकर ₹264 प्रति शेयर के निचले स्तर पर आ गए. सेल भी 2.35% की गिरावट के साथ ₹131.82 पर बंद हुआ. इसके अलावा टाटा स्टील, जिंदल स्टेनलेस, वेदांता, एनएमडीसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान जिंक और जिंदल स्टील एंड पावर जैसे अन्य मेटल शेयरों में भी 1% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. निवेशकों में डर का माहौल है, क्योंकि ट्रंप का यह टैरिफ मेटल सेक्टर के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.
वैश्विक बाजार में भी हलचल
ट्रंप के तांबे पर टैरिफ की खबर का असर सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है. वैश्विक बाजारों में भी मेटल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. मंगलवार को कॉमेक्स पर तांबे की कीमत में 17% की जबरदस्त उछाल आई और यह एक दिन में 10% की रिकॉर्ड बढ़त के साथ अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई. लेकिन बुधवार को शुरुआती कारोबार में इसमें 4% से ज्यादा की गिरावट देखी गई. लंदन मेटल एक्सचेंज (एलएमई) पर भी तांबा 2.4% तक लुढ़क गया. सिंगापुर में सुबह 10:35 बजे तांबे की कीमत 0.7% गिरकर 9,722 डॉलर प्रति टन पर आ गई.
पहले भी मच चुकी है खलबली
यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप के टैरिफ ने मेटल मार्केट को प्रभावित किया है. फरवरी में जब ट्रंप ने तांबे पर टैरिफ की संभावना जताई थी, तब वैश्विक व्यापारियों ने अमेरिका में रिकॉर्ड मात्रा में मेटल का निर्यात किया था ताकि टैरिफ लागू होने से पहले स्टॉक बढ़ाया जा सके. अब 50% टैरिफ की खबर ने फिर से हड़कंप मचा दिया है. माना जा रहा है कि यह टैरिफ कुछ ही हफ्तों में लागू हो सकता है, जिससे मेटल की कीमतों और शेयरों पर और दबाव पड़ सकता है.