बस्तर जिले में एक महीने पहले हुए मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या ग्राम कोटवार ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी। इससे पहले जमकर मारपीट की और उसके प्राइवेट पार्ट को भी नुकसान पहुंचाया था। शातिर आरोपियों ने हत्या को सुसाइड दिखाने के लिए लाश को मृतक के घर के बाहर फंदे से लटका दिया था।
हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद उनका झूठ बेनकाब हो गया। दरअसल, 7 जून को ककनार गांव में देवी जात्रा में आए जगबंधु कश्यप और कोटवार जगतु राम मौर्य (54 वर्ष) के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था। हालांकि लोगों ने किसी तरह झगड़ा शांत करा दिया। उसी रात दोनों ने जगबंधु को किसी बहाने से बुलाया और साथ लेकर चले गए।
बारी-बारी से दोनों ने की पिटाई
उसी रात जगतु राम ने अपने साथी पूरनधर (24 वर्ष) के साथ मिलकर प्लानिंग की। जगबंधु को पेड़ से सल्फी निकालने के बहाने वे अपने साथ लेकर गए। रात करीब 12 बजे दोनों ने जगबंधु की जमकर पिटाई की। पहले एक ने जगबंधु को पकड़ा और दूसरे ने अपने घुटने से उसके प्राइवेट पार्ट पर कई वार किए।
एक थकता दो दूसरा जगबंधु को पीटता। उसे जमीन पर पटक-पटक कर बुरी तरह से पीटा गया। फिर जब वह बेहोश हो गया तो उसके सीने पर चढ़कर पैरों से भी रौंदा। जिससे जगबंधु की मौत हो गई। अपने गुनाह को छिपाने के लिए दोनों रात में ही शव को बाइक से मृतक के घर लेकर गए। चोरी-छिपे उसके घर में घुसे और शव को पोर्च में फंदे पर लटका दिया।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला ये सुसाइड नहीं हत्या
सुबह परिजनों ने जगबंधु का शव देखा। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। कुछ दिनों के बाद जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई तो यह सुसाइड नहीं बल्कि हत्या का मामला निकला। जिसके बाद पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए जांच शुरू की।
दोनों आरोपियों को भेजा गया जेल
पुलिस को जांच पता चला था कि जगबंधु का कोटवार जगतु के साथ जमीन को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ में उसने सारा राज खोल दिया। पुलिस को उसने बताया कि पूरनधर के साथ मिलकर उसने हत्या की है।
इस मामले में ASP महेश्वर नाग ने बताया कि जमीन को लेकर इनके बीच विवाद हुआ और हत्या की। दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।