CG : विवाद के बाद तमतमाए पति ने पत्नी की गला दबाकर कर ले ली जान ,पुलिस जब मौके पर पहुंची तो इस तरह हुआ वारदात का खुलासा…

After a dispute, the husband killed his wife by strangling her, when the police reached the spot, the incident was revealed in this way…

धमतरी 7 मई 2024 धमतरी में बेरहम पति ने गला दबाकर अपने पत्नि की हत्या कर दी, हत्या के वारदात के बाद गांव में सनसनी है, मामला जिले के मेचका थाना क्षेत्र के मेचका गांव का है, इधर मामले की जानकारी मिलते ही मेचका थाना प्रभारी राधेश्याम बंजारे सहित टीम मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक बीते घटना मेचका गांव का है,जहां गुंजराम नेताम अपने पत्नी शकुंतला और तीन बच्चों के साथ रहता था…बताया जा रहा है कि रविवार यानी 5 मई की रात शराब के नशे में धूत गुंजराम नेताम और उसकी पत्नि शकुंतला नेताम का किसी बात को लेकर विवाद हो गया इस दौरान देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि पति ने अपने पत्नि की पिटाई कर दी।

जिसके बाद महिला शकुंतला नेताम पास में ही मौजुद अपने सास, ससुर के घर जाकर सो गई,वहीं अगले दिन सोमवार यानी 6 अप्रैल की सुबह वह उठकर नहाने गई और नहाने के बाद फिर सो गई,लेकिन काफी देर बाद भी जब वह सोकर नहीं उठी तो परिजनों ने उन्हें जगाने की कोशिश की लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

बताया जा रहा है कि जिस वक्त महिला अपने ससुर के घर सो रही थी, उसी दौरान उसका पति गुंजराम वहां पहुंचा था, आशंका है कि उसी दौरान ही वह अपने पत्नि की गला दबाकर हत्या कर दी, शार्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद इस पुरे मामले का खुलासा हुआ, फिरहाल इस पुरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।