परीक्षा केंद्रों के आसपास अपनाएं सिविक सेंस। सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक खुद प्रेरित होकर बनाएं साइलेंट जोन

Adopt civic sense around examination centres. Get inspired and create a silent zone from 8 am to 1 pm.

पर्यवेक्षक शिक्षक ने सीएम शिक्षामंत्री माशिमं को पत्र और ट्वीटर पर परिक्षार्थियों की परेशानी बताई

कोरबा। एग्जाम सेंटर्स के पास तेज आवाज में लाउडस्पीकर डीजे बजाया जा रहा है। पूरे प्रदेश का यही हाल है।‌ परीक्षा ड्यूटी कर रहे शिक्षक ने व्यवधान को महसूस किया। सीएम शिक्षा मंत्री माशिमं सचिव को परीक्षा चलते तक आसपास के क्षेत्र में साइलेंट जोन घोषित करने के लिए ईमेल भेज ट्विटर पर निवेदन किया है। जनता से भी सिविक सेंस अपनाने की अपील की है।

शिक्षक संस्कार श्रीवास्तव,समाजसेवी मनोज शर्मा ने बताया कि बहुत से परीक्षा केंद्र बीच बाजार में स्थित हैं परीक्षार्थियों की परेशानी से बेखबर लोग जाने अनजाने में रैली शोभायात्रा अन्य तरीकों से लाउडस्पीकर डीजे बजाकर ध्वनि प्रदूषण कर रहे हैं। राज्य सरकार को सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक परीक्षा केंद्रों के आसपास 100 मीटर के दायरे साइलेंट जोन की प्रेरणा देने वाली एडवाइजरी जारी करना चाहिए। परीक्षार्थियों को होने वाले व्यवधान को देखते हुए लोगों को भी जागरूकता संवेदनशीलता का परिचय देते हुए यथासंभव किसी भी प्रकार से ध्वनि प्रदूषण नहीं करना चाहिए। ध्वनि प्रदूषण के माध्यम से उत्सव मनाते हुए लोगों को रोका तो नहीं जा सकता है उन्होंने कहा कि यदि सरकार और समाचार पत्र इस संबंध में एक मार्मिक अपील करते हैं तो इसका जनता पर अच्छा प्रभाव पड़ सकता है। और इस तरह से परीक्षा की अवधि में प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक साइलेंट जोन घोषित किया जाए।