अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: 2 हाईवा, 2 ट्रैक्टर और 1 जेसीबी जप्त

Administration's big attack on illegal sand mining: 2 Hiva, 2 tractors and 1 JCB seized

डभरा में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई

सक्ती, 10 सितंबर 2024 – कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार और डभरा एसडीएम बालेश्वर राम के मार्गदर्शन में थाना डभरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सकराली से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की।जिसमे 2 हाईवा, 2 ट्रैक्टर और 1 जेसीबी जप्त किया गया । यह तहसीलदार डभरा और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई की है।

तहसीलदार डभरा डॉ. रविशंकर राठौर का बयान “अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर हमारी टीम ने सख्त कार्रवाई की। हमने 2 हाईवा, 2 ट्रैक्टर और 1 जेसीबी जप्त किया। आगे भी अवैध कार्यों पर हमारी टीम सख्त कार्रवाई करेगी।”