विवादित पोस्ट करने वाले सदस्य के साथ ग्रुप एडमिन पर भी होगी कार्रवाई

कोरबा पुलिस की ओर से जनहित में जारी।

कोरबा (इंडिया टुडे लाइव) अगर आप इंटरनेट मीडिया व वाट्सएप में एडमिन हैं तो सावधान हो जाएं। ग्रुप में कोई सदस्य किसी तरह का विवादित पोस्ट करता है, तो वह जांच के दायरे में आ जाएगा। पुलिस पोस्ट करने वाले के साथ ही एडमिन के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी।

कोरबा पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ग्रुप का कोई भी सदस्य गलत खबर, सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने, दो पक्षों में विवाद बढ़ाने या जातियों के मध्य वैमनस्यता फैलाने संबंधी मैसेज, चित्र या वीडियो फैलाता है, तो ग्रुप के सदस्य व एडमिन ऐसा करने के लिए मना करें। नहीं मानने पर तत्काल ग्रुप से हटा दें।

इसके साथ ही इसकी जानकारी कोरबा पुलिस के कंट्रोल रूम के वाट्सएप नंबर में दें। पुलिस ने कहा है कि ग्रुप एडमिन द्वारा जिम्मेदारी नहीं निभाई जाती हैं तो उसकी भी जिम्मेदारी तय की जायेगी और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। यदि वाट्सएप, ट्वीटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भ्रामक व असत्य खबरें पोस्ट, शेयर, फारवर्ड व कमेंट करता है। इससे लोक शांति पर प्रतिकूल प्रभाव हो तो ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध भी भारतीय दंड संहिता एवं सूचना प्राद्यौगिकी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। इसलिए ऐसे असत्य व भ्रामक खबरों को पोस्ट, शेयर, फारवर्ड व कमेंट करने से बचें।