कोरबा,30 मार्च 2025 / कोरबा पुलिस ने नवरात्रि से पहले शहर में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया। पुलिस ने सीतामढ़ी गौ माता चौक, टीपी नगर, बालको मुख्य मार्ग और रिसदी चौक पर कार्रवाई की।
पुलिस ने वाहनों में लगी ब्लैक फिल्म को उतरवाया। साथ ही तीन सवारी, तेज रफ्तार और बिना सीट बेल्ट चलाने वालों पर भी कार्रवाई की गई। ब्लैक फिल्म लगे वाहन मालिकों से 2000 रुपए का जुर्माना वसूला गया।
कार्रवाई के दौरान कई लोगों ने ऊंची पहुंच का हवाला देकर फोन पर संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने बिना किसी दबाव के अपनी कार्रवाई जारी रखी। पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर मशीन से शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की।
यातायात प्रभारी रविंद्र मीणा के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार, ब्लैक फिल्म लगे वाहनों में अक्सर सिगरेट और शराब पीने जैसी अवैध गतिविधियां होती हैं। इसलिए ऐसे वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है।