थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के विरूद्ध सरकण्डा पुलिस की कार्यवाही।

Action taken by Sarkanda Police against those creating disturbance in the police station area.

धारदार हथियार लहराकर आने जाने वाले लोगो को कर रहा था भयभीत।

आरोपी के कब्जे से 1 नग तलवार किया गया जप्त।

बिलासपुर  थाना – सरकंडा /पुलिस अधीक्षक महोदय रजनेश सिंह(भापुसे) द्वारा जिले में हो रहे चोरियों एवं लूटपाट पर अंकूश लगाने हेतु क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु थाना क्षेत्र मंे लगातार संध्या स्ट्रीट पेट्रोलिंग करने निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं स्ट्रीट भ्रमण की जा रही है। कि दिनांक 09.12.2024 को भ्रमण दौरान आकस्मिक चेकिंग किया जा रहा था, इस बीच सूचना मिला कि चिंगराजपारा में एक युवक अपने हाथ में तलवार रखे लहराते हुये लोगों को डरा धमका रहा है। जिसके विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री उदयन बेहार एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) श्री सिद्धार्थ बघेल को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन एवं प्रभारी निरी. नीलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम द्वारा घेराबंदी रेड कार्यवाही कर दुर्गेश सूर्यवंशी को चिंगराजपारा के पास पकड़ा गया। जिसके कब्जे से धारदार तलवार जप्त कर आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

नाम आरोपी:-
दुर्गेश सूर्यवंशी पिता दुर्योधन सूर्यवंशी उम्र 19 वर्ष निवासी गुरूघासीदास चौक चिंगराजपारा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)