अवैध रेत खनन,परिवहन पर कार्रवाई आठ हाइवा दो ट्रक और 1 जेसीबी जप्त,….

Action taken against illegal sand mining and transportation, eight tippers, two trucks and one JCB seized….

धमतरी 14 मई 2024।धमतरी में अवैध रेत खनन, परिवहन पर बड़ी खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 हाईवा, दो ट्रक और 1 जेसीबी को जप्त किया है, बता दे कि कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में अवैध रेत खनन, परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है,वहीं अब में बीते दिनों राजस्व तथा खनिज अमला द्वारा धमतरी विकासखंड के ग्राम दोनर मे निरीक्षण किया,इस दौरान बिना वैध दस्तावेज के रेत परिवहन करते 8 हाइवा, 2 ट्रक और 1 जेसीबी को जप्त किया है।

जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त सभी प्रकरणों में छ.ग. गौण खनिज नियम 2015 के नियम 71 तथा खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी। पूर्व में भी जिले के खनिज ठेकेदारो, खनिज परिवहनकर्ताओं को भी निर्देशित किया गया है कि बिना वैध अभिवहन पास के खनिज उत्खनन / परिवहन / भण्डारण / करना दण्डनीय अपराध है।