अवैध धान पर कार्यवाही, 403 क्विंटल धान एवं वाहन जप्त

Action taken against illegal paddy, 403 quintals of paddy and vehicle seized

अवैध रूप से भंडारित धान एवं परिवहन के विरुद्ध की गई कार्यवाही

जांजगीर चांपा 15 नवंबर 2024/ जिले में 14 नवंबर से धान खरीदी शुरू हो गई है । कलेक्टर आकाश छिकारा ने अवैध धान की आवक रोकने निगरानी दल को कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हैं।इसी क्रम में आज अवैध धान भंडारण एवं परिवहन पर कार्यवाही करते हुए कुल 403 क्विंटल धान जप्त किया गया है।

जिला खाद्य अधिकारी कौशल साहू ने बताया कि जांजगीर चांपा में खाद्य विभाग की टीम द्वारा ग्राम पंचायत जर्वे (च) से गाड़ी क्रमांक CG 11 AV 6965 से 300 कट्टी वजन 120 क्विंटल धान एवं गोदाम से 708 कट्टी धान वजन 283.20 क्विंटल, कुल 1008 कट्टी धान वजन कुल 403.20 क्विंटल धान एवं वाहन क्रमांक CG 11 AV 6965 को यादव ब्रदर्स के प्रोपाइटर मणिशंकर यादव के कब्जे से मंडी अधिनियम के तहत जप्ती की कार्यवाही की गई।