मस्तूरी थाने में अवैध शराब विक्रेताओं के विरूध्द  हुई आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही

115 लीटर महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार*

बिलासपुर/ मस्तूरी थाना अंतर्गत राजेन्द्र घृतलहरे पिता लक्ष्मीनारायण उम्र 42 साल ,श्रीराम घृतलहरे पिता मलखम उम्र 45 साल जो की आवेश शराब बिक्री करता था. दोनों आरोपी के कब्जे से क्रमशः 60 लीटर एवं 55 लीटर महुआ शराब  कुल 115 लीटर कीमती 23000 रूपए किया गया जप्त, पुलिस अधीक्षक महोदय रजनेश सिंह (भापुसे) जिला बिलासपुर द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर थाना क्षेत्रांतर्गत निशीले पदार्थों का अवैध शराब बिक्री व परिवहन करने वालों के विरूध्द अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में अवैध शराब बिक्री/परिवहन करने वालो के उपर सतत् निगाह रखी जा रही है इसी तारतम्य में आज दिनाँक 20.04.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम हरदी मे आरोपी राजेन्द्र घृतलहरे एवं श्रीराम घृतलहरे अपने घर व  बाड़ी में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब विक्री करने हेतु छिपा कर रखे हुए है सूचना पर तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रजनेश सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार मुख्यालय जिला बिलासपुर से मार्ग दर्शन प्राप्त कर मुखबीर के बताये गये स्थान में जाकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । आरोपी राजेन्द्र घृतलहरे पिता लक्ष्मीनारायण उम्र 42 साल साकिन हरदी चौकी मल्हार थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर छग के कब्जे से 20-20 लीटर वाली तीन प्लास्टिक के डिब्बा में भरा 60 लीटर महुआ शराब कीमती 12000रू, व आरोपी श्रीराम घृतलहरे पिता मलखम उम्र 45 साल साकिन हरदी चौकी मल्ल्हार थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर छग के कब्जे से 15-15 लीटर वाली प्लास्टिक के डिब्बा में कुल 55 लीटर कीमती 11000रू रूपये कुल 115 लीटर महुआ शराब कीमती 23000 रू को आरोपीयों के कब्जे से विधिवत जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को दिनाँक 20.04.2024 को गिरफ्तार कर दोनों को  माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही मल्हार चौकी व थाना मस्तूरी की सयुक्त टीम द्वारा की गई।