थाना प्रभारी रतनपुर के नेतृत् में गाँजा व्यापारी पर कार्यवाही

Action taken against ganja dealer under the leadership of police station in-charge Ratanpur


 बिलासपुर /गाँजा व्यापारी को गाँजा के साथ किया गिरफ्तार
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि जिले में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष सिंह द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध प्रहार अभियान के तहत कार्यवाही पुरे बिलासपुर जिले में की जा रही है। इसी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया (ग्रामीण) अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) कोटा श्रीमति नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन पर थाना रतनपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही किया जा रही हैं इसी कड़ी में दिनांक 25/04/2024 के मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति ग्राम नगपुरा में भारी मात्रा में अवैध रूप से मादक पदार्थ गाँजा बिक्री हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है, कि सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने हेतू थाना प्रभारी अजय कुमार भापुसे(प्रशिक्षु) के द्वारा टीम गठित कर ग्राम नगपुरा में रेड कार्यवाही करने पर उक्त संदेही व्यक्ति के पास से मादक पदार्थ गाँजा 01 किलो 210 ग्राम कीमती करीबन 36000 रूपये को बिक्री हेतू परिवहन करते मिला।

/  1 किलो 210 ग्राम गाँजा कीमती 36,000 रूपये एवं मोटर सायकल को जप्त किया

उक्त व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम अजय वर्मा पिता स्वण् रामरतन वर्मा उम्र 26 निवासी नवाडीह चौक सीपत का होना बताया। जिसके द्वारा मादक पदार्थ गाँजा रखने के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई लाईसेंस नही होने से उक्त व्यक्ति के विरूद्ध धारा 20(बी) नारकोटिक एक्ट की विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में भापुसे(प्रशिक्षु) अजय कुमार थाना प्रभारी थाना रतनपुर, निरीक्षक देवेश सिंह राठौर, सउनि चन्द्रकांत डहरिया, आर. शशीकांत कौशिक, संजय यादव का विशेष योगदान रहा।